विभाग के संविदा कर्मी बलराम तिवारी ने बीजेपी कार्यालय के अंदर खुद को लगाई आग*विभाग के संविदा कर्मी बलराम
😊 Please Share This News 😊
|
विभाग के संविदा कर्मी बलराम तिवारी ने बीजेपी कार्यालय के अंदर खुद को लगाई आग*विभाग के संविदा कर्मी बलराम <तिवारी ने बीजेपी कार्यालय के अंदर खुद को लगाई आग* *लखनऊ* थाना ठाकुरगंज पुलिस व अम्रपाली चौकी इंचार्ज पर लगाया पीड़ित परिवार ने गंभीर आरोप मकान मालिक व बगल में रह रहे इस परिवार के साथ करते थे रोज मारपीट मारपीट की शिकायत थाने पर दो बार पीड़ित लेकर गया पर चौकी इंचार्ज ने कार्रवाई की जगह पीड़ित से गाली गलौज कर परिवार को भगा दिया ठाकुरगंज थाना प्रभारी एवम आम्रपाली चौकी प्रभारी द्वारा कार्रवाई ना होने पर पीड़ित की पत्नी ने कहा कि मैं अपने चारों बच्चों के साथ जहर खा लूंगी ठाकुरगंज पुलिस के कारण मेरे पति ने आत्मादाह की है कई दिनों से भूखा है मेरा परिवार वा मेरे बच्चे bjp कार्यालय में खड़े पुलिस कर्मी ने जब इस घटना को देखा तो हाथ पैर फुल गए आनन-फानन में बलराम तिवारी को पुलिसकर्मियों ने बचाया और तत्काल हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेजा जहा सिविल डॉक्टरों के मुताबिक बलराम तिवारी 60 फीसदी जल चुका है देखे अधिकारी का क्या कहना है *तिरंगा लाइव न्यूज़ चैनल से नफीस खान की खास रिपोर्ट*
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |