आखिर गाँधीनगर के विधायक श्री अनिल बाजपेयी जी का संघर्ष काम आया।
|
😊 Please Share This News 😊
|
आखिर गाँधीनगर के विधायक श्री अनिल बाजपेयी जी का संघर्ष काम आया।
गाँधीनगर के विधायक श्री अनिल बाजपेयी जी ने गवर्नमेंट ऑफ फारेस्ट एंड वाइल्ड सेंट्रल फारेस्ट डिवीज़न गवर्नमेंट ऑफ एन सी टी शास्त्री वन पार्क का उदघाटन स्थगित कराया।
ज्ञात हो कि गाँधीनगर के विधायक श्री अनिल बाजपेयी जी जब से गाँधीनगर के विधायक बने तभी से उन्होंने दिल्ली वन विभाग द्वारा शास्त्री पार्क का काम शुरू कराया और पार्क के सौंदर्यीकरण कराने और बनवाने में महत्वपूर्ण भागीदारी वहां के स्थानीय स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर की।
आज दिल्ली वन विभाग द्वारा कार्यक्रम का उदघाटन का बोर्ड श्री सी डी सिंह जी(चीफ कंसर्वेटर ऑफ फारेस्ट एंड वाइल्डलाइफ दिल्ली गवर्नमेंट) का लगा दिया।
स्थानीय लोगो द्वारा इसका तुरंत विरोध मौके पर किया गया।
गाँधीनगर के विधायक श्री अनिल बाजपेयी जी को तुरंत मौके पर बुलाया गया। लोग वन विभाग द्वारा स्थानीय विधायक को न बुलाये जाने से काफी नाराज थे।
विधायक श्री अनिल बाजपेयी जी ने मौके पर पहुचकर इसका पुरजोर विरोध किया और बड़े अधिकारियों से बात कर कहा कि दिल्ली विधानसभा का एक प्रस्ताव है जिसमे कोई सरकारी कार्यक्रम यदि दिल्ली सरकार द्वारा होता है उसमें उस छेत्र के विधायक को बुलाना जरूरी होता है और विधायक को बगैर विश्वास लिए उदघाटन का कार्यक्रम रख दिया इसकी सूचना तक मुझे नही दी गयी मुझे केवल 20 मिनट पहले ही वहां के स्थानीय लोगो ने फ़ोन कर जानकारी दी।
विधायक और उनके साथी पार्क के गेट के सामने धरने पर बैठ गए।
भारी विरोध के कारण वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अग्रिम सूचना तक उदघाटन स्थिगित कर दिया गया।
इस अवसर पर श्री चमन लाल,श्री सुशील चतुर्वेदी,श्री विमल शर्मा,श्रीमती पूजा शर्मा,श्री संजय श्रीवास्तव,श्री आयुष कुमार,श्रीमती गीता रानी,श्री शरद तिवारी मोहम्मद शमीम,समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
[responsive-slider id=1466]
