पनकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रतनपुर में कुछ कथित पत्रकारो द्वारा एक सम्मानित पत्रकार श्याम दुबे की छवि धूमिल करने के लिए बनाया गया षड्यंत्र
😊 Please Share This News 😊
|
कानपुर ब्रेकिंग
पनकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रतनपुर में कुछ कथित पत्रकारो द्वारा एक सम्मानित पत्रकार श्याम दुबे की छवि धूमिल करने के लिए बनाया गया षड्यंत्र
आपको बताते चले,कि रतनपुर कॉलोनी में कथित पत्रकारो ने अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए गरीब आम जनता व रिक्शा चालकों को डरा धमकाकर करते है उगाही वहीं दूसरी ओर जब हमारी पत्रकार टीम ने आसपास के क्षेत्रीय लोगों और दुकानदारो से इस विषय में जब जानकारी ली तो इन उगाही करने वाले पत्रकारों ने एक सम्मानित निष्पक्ष पत्रकार श्याम दुबे के खिलाफ झूठे आरोपो एवं अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए,अपने चैनल पर गलत खबर प्रसारित कराई,इस खबर को ऋषि नामक युवक द्वारा प्रसारित किया गया,उससे मिलकर बातचीत करने से पता चला कि यह खबर उसने क्राइम रिपोर्टर अनुज तिवारी के भड़काने से चलवाई थी
इतना ही नहीं
ऋषभ मिश्रा ने पत्रकार श्याम दुबे पर लगाए गए आरोपों को किया सिरे से खारिज
पत्रकार श्याम दुबे ने जब गलत खबर चलने पर थाने में तहरीर दी और उसकी संपूर्ण जांच हेतु थाना प्रभारी से आग्रह किया जिसके बाद ऋषभ मिश्रा उर्फ़ ऋषि ने चौकी में आकर बताया कि पत्रकार अनुज तिवारी ने बहला-फुसलाकर एवं गुमराह कर श्याम दुबे व अन्य लोगों के खिलाफ फर्जी बयान देने के लिए उकसाया तथा मेरी वीडियो बनाकर अनुज तिवारी ने बीवी हिंदुस्तान न्यूज़ जिसने वह कार्यरत है,उसी चैनल पर खबर चलवाई जिससे पत्रकार श्याम दुबे की छवि धूमिल हो सके तथा उन पर फर्जी तरीके से मुकदमा लिखवाया जा सके,ऋषि मिश्रा ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए पनकी थाना प्रभारी को *प्रार्थनापत्र लिखकर अपनी गलती स्वीकार करते हुए,लिखित तौर पर क्षमा मांगी है
अब ऐसे में एक बड़ा सवाल उठता है कि निष्पक्ष और सच्चे कलम के सिपाही की छवि धूमिल करने एवं झूठे मुकदमो में फ़साने का षड्यंत्र रचाने वाले इन कथित पत्रकारों पर कब होती है कार्यवाही
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |