कानपुर कमिश्नरेट द्वारा भूमाफियाओं पर कसा शिकंजा डीसीपी पश्चिम बीबीजीटीएस मूर्ती के टीम को मिली बड़ी सफलता दबोचा शातिर भूमाफिया_
|
😊 Please Share This News 😊
|
कानपुर कमिश्नरेट द्वारा भूमाफियाओं पर कसा शिकंजा
डीसीपी पश्चिम बीबीजीटीएस मूर्ती के टीम को मिली बड़ी सफलता दबोचा शातिर भूमाफिया_
यूपी और राजस्थान में दर्ज हैं कई मुकदमे, लोगों की जमीन को औने-पौने दाम पर खरीदता था
_कानपुर-लोगो की जमीनों को औने पौने दाम देकर कब्जा करना फिर कब्जा की गई भूमि की बिक्री के नाम पर पैसा हड़पना, फिर पैसा वापस न करना थाना कल्याणपुर पुलिस ने एक ऐसे ही शातिर किस्म के भू माफिया अभियुक्त को दबोच लिया अभियुक्त के खिलाफ सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि राजस्थान के जयपुर जिले में भी कई अभियोग पंजीकृत है
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान ब्रिजेन्द्र सिंह चौहान पुत्र लाल सिंह चौहान निवासी पनकी रोड थाना कल्याणपुर और हाल पता-सी ब्लाक पनकी थाना पनकी कानपुर नगर और मूल पता विकास नगर थाना नवाबगंज कानपुर नगर के रूप में हुई पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही है
_गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे, उपनिरीक्षक देवी शरण सिंह, हेड कांस्टेबल ललित कुमार यादव, कांस्टेबल अखिलेश कुमार, कांस्टेबल पुष्पराज सिंह, कांस्टेबल हरिओम शामिल रहे_
प्रकरण के सम्बन्ध में Addl. DCP W द्वारा दी गई बाइट_
|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
[responsive-slider id=1466]
