बेल्ट से महिला को मार-मार कर नवाबगंज पुलिस ने खुद करी हत्या आरोप मढ़ा फैक्ट्री मालिक पर परिवारजनों ने नवाबगंज पुलिस के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करने का योगी आदित्यनाथ को दिया प्रार्थना पत्र डीसीपी बोले महिला ने खुद ही लगा ली बाल आश्रम में फांसी
😊 Please Share This News 😊
|
बेल्ट से महिला को मार-मार कर नवाबगंज पुलिस ने खुद करी हत्या आरोप मढ़ा फैक्ट्री मालिक पर
परिवारजनों ने नवाबगंज पुलिस के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करने का योगी आदित्यनाथ को दिया प्रार्थना पत्र
डीसीपी बोले महिला ने खुद ही लगा ली बाल आश्रम में फांसी
पुलिस कस्टडी से आजादी पाकर बेटी चांदनी ने नवाबगंज पुलिस की सारे काले कारनामों की खोल दी पोल
बेटी ने नवाबगंज पुलिस की सारी सच्चाई को दिया बता मां को बेल्ट व करंट से दिया मार
16 वर्षीय बेटी चांदनी से फैक्ट्री मालिक रमन नेमानी घर में कराता था काम।
बाल श्रम के कड़े आदेशों को रमन नेमानी
रखता था ताक पर।
उत्तर प्रदेश पुलिसकस्टडी में गैंगरेप करने का मामला अभी शांत नहीं हुआ आज वही कानपुर नगर में बेल्ट से मारकर महिला की हत्या करने का नवाबगंज थाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया जिसमें जनपद उन्नाव खटाई खेड़ा की रहने वाली चांदनी है उम्र 16 वर्ष है। जो
दोष इंडिया प्लाईवुड फैक्ट्री मगरवारा जनपद उन्नाव में स्थित है उसी फैक्ट्री के मालिक रमन नेमानी है जिनका घर एन आर आई सिटी आजाद कानपुर में है रमन नेमानी के घर में काम करती थी। दिनांक, 17/4/2022 को चांदनी ने बताया घर में आवश्यक कार्य है यह कहकर अपना सामान ले घर चली गई चांदनी के जाने के बाद रमन नेमानी की पत्नी की सुबह जब आंख खुली तो घड़ी सोने के जेवरात आर्टिफिशियल के गहने गायब थे।
मामला 8/05/2022 का है जब बिना एफआईआर दर्ज किए रमन नेमानी ने उमा के जरिये मृतका व उसकी पुत्री को धोखे से कानपुर बुला लिया और नवाबगंज थाने ले गए,जहाँ पर पुलिस ने मृतका सुदामा व उसकी पुत्री चांदनी को खूब मारा पीटा और थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया। मृतका की पुत्री की माने तो नवाबगंज थाने की पुलिस ने महिला के गुप्तांगों में करंट लगाया जिससे महिला की मौत हो गयी।
अब सवाल पुलिस पर उठता है
जब चोरी 17/05/2022 को हुई तो प्रार्थना पत्र दिनांक,09/05/2022 को देने का क्या का मकसद था दूसरी ओर बगैर एफआईआर दर्ज करें दिनाँक 8/05/2022 को नवाबगंज पुलिस की कस्टडी में बेटी मां को क्यों लेकर आई?
एक सवाल यह भी खड़ा होता है मां को नवाबगंज पुलिस आज सुबह घर से क्यो उठाकर लाई बेल्टों से सुदामा को मार मार कर कर दी हत्या परिवार जनों को थाना नवाबगंज पुलिस ने 2:00 से 3:00 फांसी लगाई जाने की दी सूचना जब कि माननीय न्यायालय का आदेश है बगैर एफ आई आर दर्ज करें कोई भी पुलिस किसी को ना तो अभियुक्त बना सकती है ना ही ले जा सकती है अब पुलिस पर उठ रहा है सवाल कि दिनांक,09/05/2022 समय लगभग 3:36 पर एफ आई आर नंबर 0099 /22 चोरी की नवाबगंज पुलिस में दर्ज है जो पुलिस के काले कर्मकांड,हत्याकांड की गवाही खुलेआम दे रही है। कि मौत हो जाने के बाद एफआईआर दर्ज करना और फिर दबाव बनाकर उसी एफआईआर में सुलहनामा लिखवाना यह हरकत नवाबगंज पुलिस को सिर्फ शक के घेरे में ही नहीं बल्कि हत्या करने के पूरे प्रमाण व सबूत दे रहे है। एसीपी करनैलगंज त्रिपुरारी पांडे किस तरह फैक्ट्री मालिक पर दबाव बनाकर कराया जा रहा है समझौता अपना दोष मढ़ा जा रहा है फैक्ट्री मालिक पर एसीपी गुनेहगार पुलिस द्वारा हत्या करने के मामले को रफा-दफा करने में लगे है जब की पूरे मामले में गुनहगार है नवाबगंज की पुलिस डीसीपी/एसीपी/थाना प्रभारी सबका कहना है महिला ने बाल श्रम आश्रम में फांसी लगा ली है सूचना पाकर परिवार वाले नवाबगंज थाने पहुंचे। जहां पर इलाज का बहाना बताकर परिजनों से पोस्टमार्टम वाले कागजों पर अंगूठा लगवा दिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |