कानपुर कोटेदार ने राठ से मारकर कार्ड धारक को जान से मारने का किया प्रयास
😊 Please Share This News 😊
|
कानपुर कोटेदार ने राठ से मारकर कार्ड धारक को जान से मारने का किया प्रयास
कार्ड धारक कोटेदार के किया गया था राशन लेने
मुख्यमंत्री के सख्त आदेश देने के बाद भी आ रही है रोज राशन धारक द्वारा कम राशन देने की खबर
मामला है कानपुर नगर कोतवाली क्षेत्र का
घायल व्यक्ति पहुंचा अधिवक्ता मनीष भगवत दास के पास कोतवाली में दिया प्रार्थना पत्र न्याय दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन से कराई कार्रवाई
कानपुर महक अवस्थी पुत्र राम निवासी 83/ 95 धोबी मोहाल कोतवाली का रहने वाला है कोटेदार शासक के यहां राशन लेने गया था राशन कार्ड द्वारा कम राशन देने पर कार्ड धारक ने शिकायत अधिकारियों से बताने बात कि जिस पर कोटेदार शासक अवस्थी माधवी अवस्थी ने महक अवस्थी पुत्र राम कुमार अवस्थी को लोहे की राठ और हाकी से जानलेवा हमला कर दिया महक अवस्थी पहुंचा कोतवाली थाने जहां पर पहले से बैठे अधिवक्ता मनीष भगवत दास ने पीड़ित की की मदद पीड़ित का लिखा प्रार्थना पत्र कोतवाली पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है अब देखना है कमिश्नर कानपुर नगर जिला अधिकारी कानपुर नगर कोटेदार पर किन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाता है पीड़ित को कोतवाली थाने से क्या न्याय दिया जाता है कानपुर क्षेत्र के अंदर अभी भी दबंगों की दबंगई कम नहीं हो रहे पुलिस प्रशासन पीड़ित लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं कर रहे यदि सहायता कर रहे हैं तो दबंग लोगों की
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |