आखिर चारबाग की बदहाल” स्थिति पर प्रशासन की नजर क्यों नहीं पड़ती
😊 Please Share This News 😊
|
आखिर चारबाग की बदहाल” स्थिति पर प्रशासन की नजर क्यों नहीं पड़ती
अटल बिहारी शर्मा-
लखनऊ एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का आदेश है लखनऊ की यातायात व्यवस्था को हर संभव प्रयास करके दुरुस्त किया जाए।
जिस के दिशा निर्देश का पालन करते हुए लखनऊ के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर व यातायात डीसीपी सड़कों पर उतर कर अपने ट्रैफिक पुलिस टीम के साथ डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई कर रहे हैं अवैध वसूली करने वालों पर कार्रवाई कर रहे हैं तमाम गाड़ियां सीज की जा रही हैं तमाम गाड़ियों का चालान हो रहा है।
पर सूत्र बताते हैं कि आखिर प्रशासन की नजर चारबाग पर क्यों नहीं पड़ती चारबाग पर रोडवेज बस अड्डा है चारबाग रेलवे स्टेशन है जहां पर भीड़-भाड़ बहुत ज्यादा होता है लेकिन वहां पर अवैध तरीके से डग्गामार वाहन पटरी दुकानदारों का बोलबाला होता है मनमानी तरीके से रोड पर ठेले लगा दे जाते हैं ऑटो विक्रम ई-रिक्शा ओमनी गाड़ी सवारी उतारते हैं बैठ आते हैं।
यहां तक की परिवहन विभाग की बसें भी रोड पर सरारी उतारते हैं बैठाया भी जाता है पर वहां की पुलिस मुक दर्शक बनकर नजरअंदाज करते रहते हैं।
जिसके कारण देखते देखते जाम लग जाता है लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
चारबाग दो थानों के बीच में आता है नाका थाना क्षेत्र तथा हुसैनगंज थाना क्षेत्र लेकिन यहां पर आला अधिकारियों की नजर नहीं पड़ती आखिर वजह क्या है।
योगी सरकार अतिक्रमण हटवाने के लिए समय-समय पर हिदायत देती है लेकिन कहीं ना कहीं से चारबाग पर योगी सरकार को ठेंगा दिखाने का कार्य किया जा रहा है।
जाम लग जाता है ज्यादा भीड़ भाड़ हो जाता है इसी का फायदा उठाकर जेब कतरे सक्रिय हो जाते हैं जो पलक झपकते ही यात्रियों के मोबाइल फोन को बैग को उड़ा देते हैं जेब में रखे मनी को भी साफ करने से नहीं हिचकी चाते।
सूत्र यह भी बताते हैं कि जब कोई पीड़ित अपनी समस्या को लेकर चौकी पर पहुंचता है तो इस चौकी से उस चौकी पर भेज दिया जाता है यह कहा जाता है कि मामला फला चौकी का है अंत में पीड़ित को खाली हाथ अपने घर जाना पड़ता है।
देखना अब यह है कि क्या प्रशासन का चाबुक चारबाग पर भी चलेगा या फिर चारबाग जैसा है उसी तरह फलता फूलता रहेगा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |