दर-दर भटक रही पीड़ित महिला आपको बता दें कि एक तरफ उत्तर प्रदेश में योगी सरकार नारी सशक्तिकरण अभियान चला रही है वहीं दूसरी तरफ नारी
😊 Please Share This News 😊
|
दर-दर भटक रही पीड़ित महिला
आपको बता दें कि एक तरफ उत्तर प्रदेश में योगी सरकार नारी सशक्तिकरण अभियान चला रही है वहीं दूसरी तरफ नारी के ऊपर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे हैं* पूरा मामला कानपुर के नौबस्ता थाना के अंतर्गत आवास विकास चौकी का है शहनाज W/० आजाद निवासी मछरिया गडी की रहने वाली है दिनांक 27/04/2022 समय लगभग 4: 50 बजे की है घटना है शहनाज केजीएन कलेक्शन पर कपड़े खरीदने गई थी तभी दुकान के मालिक आस मोहम्मद वह उसके 3 कर्मचारियों ने कपड़ों के रेट को लेकर शहनाज के साथ गाली गलौज व आपत्तिजनक बातें कह डाली यह सारी बात सुनकर शहनाज ने विरोध किया तो शहनाज के ऊपर दुकान मालिक तथा उसके तीन कर्मचारियों ने शहनाज को धारदार हथियार (कैंची) से सर में और चेहरे पर वार कर दिया जिससे शहनाज को सर् व नाक में गंभीर चोटें आई और शहनाज वहीं बेहोश होकर गिर पड़ी/ वही पीड़ित महिला का कहना है कि उसके कान में सोने की बाली तथा साढ़े 750₹जो कि वह अपनी मां से कपड़े खरीदने हेतु लाई थी वह भी निकाल लिए इस पूरी वारदात को अंजाम देकर दुकान मालिक आस मोहम्मद पीड़ित सहनाज को और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए दुकान बंद कर वहां से फरार हो गया देखने वाली बात यह है कि कानपुर पुलिस तथा नौबस्ता थाना इंचार्ज पीड़ित महिला को क्या इंसाफ दिला पाते हैं कानपुर से ब्यूरो भटक रही पीड़ित
आपको बता दें कि एक तरफ उत्तर प्रदेश में योगी सरकार नारी सशक्तिकरण अभियान चला रही है वहीं दूसरी तरफ नारी के ऊपर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे हैं पूरा मामला कानपुर के नौबस्ता थाना के अंतर्गत आवास विकास चौकी का है शहनाज W/० आजाद निवासी मछरिया गडी की रहने वाली है दिनांक 27/04/2022 समय लगभग 4: 50 बजे की है घटना है शहनाज केजीएन कलेक्शन पर कपड़े खरीदने गई थी तभी दुकान के मालिक आस मोहम्मद वह उसके 3 कर्मचारियों ने कपड़ों के रेट को लेकर शहनाज के साथ गाली गलौज व आपत्तिजनक बातें कह डाली यह सारी बात सुनकर शहनाज ने विरोध किया तो शहनाज के ऊपर दुकान मालिक तथा उसके तीन कर्मचारियों ने शहनाज को धारदार हथियार (कैंची) से सर में और चेहरे पर वार कर दिया जिससे शहनाज को सर् व नाक में गंभीर चोटें आई और शहनाज वहीं बेहोश होकर गिर पड़ी/ वही पीड़ित महिला का कहना है कि उसके कान में सोने की बाली तथा साढ़े 750₹जो कि वह अपनी मां से कपड़े खरीदने हेतु लाई थी वह भी निकाल लिए इस पूरी वारदात को अंजाम देकर दुकान मालिक आस मोहम्मद पीड़ित सहनाज को और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए दुकान बंद कर वहां से फरार हो गया देखने वाली बात यह है कि कानपुर पुलिस तथा नौबस्ता थाना इंचार्ज पीड़ित महिला को क्या इंसाफ दिला पाते हैं कानपुर से ब्यूरो चीफ रिहान खान की खास रिपोर्ट
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |