भागवत कथा महादीप यज्ञ 1100 फूलों से खेली होली
😊 Please Share This News 😊
|
भागवत कथा महादीप यज्ञ 1100 फूलों से खेली होली< सीतापुर/ तंबौर के संगत टोला में हनुमान मंदिर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम कथा का अलौकिक वर्णन जिसमें ग्रामवासी ही नहीं बल्कि क्षेत्र के हजारों भाग्यशाली पुरुष और महिला भगवान राम की माहिमा और उनका वर्णन सुनकर आनदित हो रहे गए और जब अनुभूत कर स्वयं को सौभाग्यशाली समझ रहे हैं रामकथा किया गया ऐतिहासिक सहयोग राम कथा महोत्सव की सुंदरता में ग्रामवासी के प्रतिष्ठित व्यवसाई और राम कथा के आयोजक बाबा मोहन दास के प्रयास से वृंदावन से आए हुए आचार्य गोपाल कृष्ण जी शास्त्री के तत्वाधान में पंडित गोपाल कृष्ण शास्त्री जी महाराज के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा और महा दीप यज्ञ 1100 फूलों की होली खेली गई राधा कृष्ण के साथ इसके सहयोगी डॉक्टर इंद्रेश वर्मा डॉक्टर बेचेलाल नाग डॉक्टर अजय पटेल विश्व हिंदू वाहिनी हरिओम रस्तोगी जिला संयोजक दीपक यज्ञ सैनी और राधे श्याम रस्तोगी तोताराम रस्तोगी अनिल पटेल नीरज बाजपेई प्रताप नारायण रस्तोगी होगी विश्वनाथ सिंह तीरथ पटेल विजय पटेल मोहित अवधेश रानू आजाद संतोष कुलदीप और समस्त क्षेत्रवासी ग्रामवासी के सहयोग के साथ संपन्न हुई है ब्यूरो हेड रेहान खान की खास रिपोर्ट
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |