फतेहपुर यूपी सेवानिवृत होने पर् क्षेत्राधिकारी श्री गया दत्त मिश्रा जी को दी गई बधाई फतेहपुर जनपद के खागा कोतवाली परिषद मे 31 मार्च को पुलिस सेवानिवृत हो रहे खागा क्षेत्राधिकारी श्री गया दत्त मिश्रा जी को खागा कोतवाली प्रभारी जेपी शाही व समस्त स्टॉप, नगर वासियों, राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी व्यापार मंडल व पत्रकार बंधुओं ने क्षेत्राधिकारी जी को अंग वस्त्र व माला अर्पण करके एवं प्रतीक चिन्ह देकर इस बधाई समारोह को उज्जवल भविष्य की कामना की इस मौके पर उपस्थित व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिव चंद्र शुक्ला, समाजसेवी अजय त्रिपाठी डॉ. शमीम, मनोज शुक्ला, राजेश यादव, विनोद वर्मा व संयुक्त विकास पार्टी के प्रदेश सचिव डॉ.चंद्रकेश प्रजापति व प्रदेश अध्यक्ष क्षत्रपाल मौर्य ने क्षेत्राधिकारी जी काे संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा देकर विदाई समारोह किया
😊 Please Share This News 😊
|
फतेहपुर यूपी
सेवानिवृत होने पर् क्षेत्राधिकारी श्री गया दत्त मिश्रा जी को दीदोधाई
फतेहपुर जनपद के खागा कोतवाली परिषद मे 31 मार्च को पुलिस सेवानिवृत हो रहे खागा क्षेत्राधिकारी श्री गया दत्त मिश्रा जी को खागा कोतवाली प्रभारी जेपी शाही व समस्त स्टॉप, नगर वासियों, राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी व्यापार मंडल व पत्रकार बंधुओं ने क्षेत्राधिकारी जी को अंग वस्त्र व माला अर्पण करके एवं प्रतीक चिन्ह देकर इस बधाई समारोह को उज्जवल भविष्य की कामना की इस मौके पर उपस्थित व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिव चंद्र शुक्ला, समाजसेवी अजय त्रिपाठी डॉ. शमीम, मनोज शुक्ला, राजेश यादव, विनोद वर्मा व संयुक्त विकास पार्टी के प्रदेश सचिव डॉ.चंद्रकेश प्रजापति व प्रदेश अध्यक्ष क्षत्रपाल मौर्य ने क्षेत्राधिकारी जी काे संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा देकर विदाई समारोह किया
श्री गया दत्त मिश्रा जी ने कहा की पुलिस की नौकरी बहुत ही चुनौतीपूर्ण होती है जहाँ हमें कई चुनौतीयों का सामना करना पड़ता है मुख्य रूप से ये ध्यान रखना पड़ता है कि किसी भी गरीब के ऊपर अन्याय न हो न्याय मिले क्योंकि लोग पुलिस के पास इस विश्वास से आते हैं कि हमेँ न्याय मिलेगा हमे उनके इस विश्वास को बनाये रखना होगा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |