कानपुर देहात पहुचे कैबिनेट मंत्री राकेश सचान का लोगो ने किया स्वागत
😊 Please Share This News 😊
|
स्लग – कानपुर देहात पहुचे कैबिनेट मंत्री राकेश सचान का लोगो ने किया स्वागत ,मंत्री ने कहा योगी जी को बधाई देता हूं मंत्री मण्डल में शामिल करने के लिए , क्षेत्र वाशियो का धन्यवाद करने जा रहा हु
रिपोर्ट – बिबेक द्विवेदी/ कानपुर देहात /27-03-22
एंकर – उत्तर प्रदेश में योगी सरकार गठन के बाद कैबिनेट मंत्री बनाये गये राकेश सचान ने मंत्री पद की शपथ लेने के बाद कानपुर देहात क्षेत्र वाशियो को धन्यवाद देने पहुचे । दूसरी बार ऐतिहासिक जीत के बाद योगी सरकार ने जिले को तीन मंत्री दिए है जिसमे एक कैबिनेट मंत्री और दो राज्य मंत्री है
मंत्री पद की सपथ लेने के बाद बने कैबिनेट मंत्री राकेश सचान आज शाम कानपुर देहात पहुचे उनका लोगो ने अकबरपुर बारा टोल पर ही काफिला रुकवाकर स्वागत किया इसके बाद उनका काफिला पुखरायां की ओर निकला जहाँ रास्ते मे जगह जगह उनका स्वागत किया गया । राकेश सचान के पुखरायां पहुंचने पर नगर वासियों ने उन्हें माला पहनाकर केबिनेट मंत्री बनने की बधाई दी । वही पुखरायां कस्बे में महिलाओं की टोलियों ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए नृत्य कर खुशी का इजहार किया । वही कार्यकर्ताओ ने आतिशबाजी छुड़ाकर जश्न मनाया ।
मंत्री राकेश सचान ने क्षेत्रवासियों को बधाई धन्यवाद करते हुए योगी जी का धयनवाद किया । राकेश सचान ने कहा कि मंत्री परिषद में उन्हें शामिल किया है कानपुर देहात वासियों को वह बधाई देने के लिये आये है । उन्होंने यह भी कहा कि आज पहली मंत्री परिषद की बैठक में योगी जी के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से प्रस्तावित किया गया है यह प्रस्ताव गाँव मे गरीबो की जो कल्याण् योजना चल रही थी राशन वितरण की उसे तीन महीने और बढ़ाया गया जिसका 3,270 करोड़ रुपये का खर्च भी योगी सरकार देगी ।
बाइट- राकेश सचान कैबिनेट मंत्री
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |