उत्तर प्रदेश कानपुर डांस के बहाने किया महिला के साथ दुष्कर्म
😊 Please Share This News 😊
|
डांस के बहाने ले गए डाँस संचालक ने कराया युवती के साथ रेप, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।
डांस ग्रुप संचालक ने डांस कराने के बहाने युवती को ले जाकर बलात्कार की घटना को अंजाम दिलाया।
पूरा मामला जरौली फेस-2 का हे बताया जा रहा है युवती के माता-पिता की बचपन में ही मौत हो गई थी युवती अपने मामा मामी के यहां रह कर प्रोग्रामों में डांस का काम करती है 6 फरवरी को तात्या टोपे नगर निवासी डांस ग्रुप संचालक देवा सरदार अपने दो साथियों मोहित,शोभित के साथ उसके घर आया और बिठूर में डांस प्रोग्राम में चलने की बात कही युवती के मना करने पर देवा सरदार ने उससे दो गुना पेमेंट देने की बात कही जिससे वह राजी हो गई और उसके साथ बिठूर चली गई वहां पहुंचने पर कार्यक्रम स्थल पर सन्नाटा देख उसने कहा कि यहां तो कोई प्रोग्राम नहीं है तो देवा सरदार ने कहा कि कुछ लोगों के बीच में डांस करना है 5,6 गानों पर डांस करने के बाद उसको कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया गया जिससे उसको चक्कर आ गया और वह वहां पर बने एक कमरे में जाकर लेट गई होश आने पर उसे अपने साथ दुष्कर्म हो जाने का एहसास हुआ। देवा सरदार से शिकायत करने के बाद देवा सरदार उसे उसके घर पर छोड़ गया। 1 दिन बाद देवा सरदार ने उसके साथ हुए रेप का वीडियो दिखाते हुए कहा कि अब हम जहां पर भी बुलाएंगे तुमको हमारे साथ आना होगा नहीं तो हम लोग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे जिससे परेशान होकर युवती ने बर्रा पुलिस को इसकी जानकारी दी पुलिस ने तीन को नामजद करते हुए 7 लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और मामले की छानबीन कर रही है।
बाईट-पीड़ित युवती
बाईट-विकास पांडेय(एसीपी गोविंदनगर)
कानपुर से क्राइम ब्यूरो चीफ साहिबे आलम की एक खास रिपोर्ट
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |