स्लग–गड्ढा मुक्त सरकार में गड्ढा घटने का नाम नहीं रोड़ों पर काम नहीं।
|
😊 Please Share This News 😊
|
स्लग–गड्ढा मुक्त सरकार में गड्ढा घटने का नाम नहीं रोड़ों पर काम नहीं।
एंकर–क्या है हकीकत क्या है नजारा कहने को तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का दावा बहुत किया पर आज देखा जाय तो हकीकत कुछ और है कहां है वो दावे कहां गई वो गड्ढा मुक्त सड़कें केवल पन्नों में ही दिखने वाली गड्ढा मुक्त सड़क आज देखा जाय तो हकीकत कुछ और ही है वादे तो वादे ही रह गए वाह वाही लूटना आजकल जिले के अधिकारियों में आज कल फैशन बन चुका है वो भी विकाश का कार्य पूरा करके नहीं केवल कागजों में कार्य को पूरा दिखाकर उसी प्रकार हालत भी आज वही है गड्ढा मुक्त सड़कों की कहानी कहने और सुनने में तो अच्छा है एक तरफ गड्ढा मुक्त सड़क और दूसरे तरफ लोगों की बदहाल जिंदगी आखिर कब होगी कार्यवाही ।
वी/ओ–आपको बतादे की पूरा मामला जिला हमीरपुर का है जो की सुमेरपुर छेत्र और बांदा छेत्र के बहुत से लोग हाइवे के भरी वाहनों से बचने के लिए लिंक रोड यानी की नजदीक रास्ता ढूंढते है तो वही सबसे सरल और नजदीक रास्ता जो की टेढ़ा गांव से होकर देवगांव से होकर हमीरपुर मुख्यालय की ओर जाता है जिसपर रोड तो है मगर चलने लायक नहीं आए दिन हादसे हादसे के साथ बड़े गड्ढे और सभी पुलियो का टूटना सबसे बड़ी बात तो ये की बरसात होने के बाद वो रास्ता भी अपना दम डोड देता है वो कैसे टेढ़ा से देवगांव की दूरी लगभग 7किलोमीटर जिसमे से टूटा गड्ढा से भरपूर रोड 5किलोमीटर और सबसे बड़ी बात की शेष 2किलोमीटर का रोड दलदल वो भी छोटा नहीं बड़ी बड़ी गाडियां भी अपना दम तोड दे तो भला छोटी गाड़ियों जैसे की मोटर साइकिल और पैदल चलने वालों की मजाल जो अपने मंजिल तक सुरक्षित पहुंच जाय।
बाइट–राहगीर किशोर सिंह
बाइट–राहगीर उमेश पाल
बाइट–राहगीर अंबिका प्रसाद
बाइट–राहगीर
|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
[responsive-slider id=1466]
