थाना खुर्जा देहात पुलिस द्वारा डेढ कुन्तल(156 किग्रा) अवैध गांजा, 01 बुलेरो पिकअप गाडी व 01 मोबाइल सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार
|
😊 Please Share This News 😊
|
थाना खुर्जा देहात पुलिस द्वारा डेढ कुन्तल(156 किग्रा) अवैध गांजा, 01 बुलेरो पिकअप गाडी व 01 मोबाइल सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार
जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 25-08-2022 को थाना खुर्जा देहात पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान दो अभियुक्त पवन नायक व अजय थापा को खुर्जा रोड से 156 किग्रा गांजा, एक बुलेरो पिकअप व एक मोबाइल सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना खुर्जा देहात पर मुअसं-286/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तो को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
1- पवन नायक पुत्र महेश नायक निवासी ग्राम अर्जुन पुर नंगला बंजारा थाना गभाना जनपद अलीगढ।
2- अजय थापा पुत्र दिलीप थापा निवासी ग्राम हासिममारा जिला अलीपुरद्वार पश्चिम बंगाल हाल पता- गली नं-05 मामूरा थाना फेस-3 जनपद गौतमबुद्धनगर
गिरफ्तार अभियुक्तो ने पूछताछ पर बताया कि वे बुलेरो पिकअप गाडी को खुर्जा से किराये पर लेकर अलीगढ आलू लेने जाते है तथा अलीगढ से ही गांजा खरीदकर आलू के बोरो के नीचे छिपाकर जनपद गौतमबुद्धनगर में बेचने जा रहे थे।
*बरामदगी-*
1- 156 किग्रा गांजा
2- 01 बुलेरो पिकअप नं0-यूपी-13-सीटी-2677
3- 01 मोबाइल आई फोन।
|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
[responsive-slider id=1466]
