सडक हादसे में दो की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम
😊 Please Share This News 😊
|
सडक हादसे में दो की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम
Anchor…..खूनी हाईवे के नाम से मशहूर हो चुके नेशनल हाईवे 34 पर फिर दो लोगों का लहू बह गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जबकि दो घंटे बाद हाईवे पर लगा जाम खुल सका।
V/0……मामला है हमीरपुर जनपद के मौदहा कस्बे के बाहर से निकलने वाले नेशनल हाईवे 34 का,जहां पर बिना डिवाइडर के कारण आएदिन होने वाले सडक हादसों की वजह से खूनी हाईवे कहते हुए डिवाइडर बनाने की मांग की जाती रही है।
मंगलवार की सुबह वृद्ध शिवराज शौच क्रिया के लिए गांव के बाहर जा रहा है साथ ही नंदेहरा निवासी ट्रक चालक बिपिन अपने ट्रक का टायर चेक कर रहा था तभी तेजरफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौत हो गई।जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया और दो घंटे तक सीओ के मानमनौव्वल के बाद हाईवे जाम खुल सका।सूचना पर पहुंची मौदहा कोतवाली पुलिस के साथ ही सीओ विवेक कुमार ने मामले की जांच की और दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जबकि टक्कर मारने वाला ट्रक मौके से फरार हो गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |