योगी सरकार में चल रही है भू माफियाओं की दबंगई
😊 Please Share This News 😊
|
कानपुर ब्रेकिंग
योगी सरकार में चल रही है भू माफियाओं की दबंगई
कानपुर के थाना गोविंद नगर के चौकी फैक्ट्री एरिया के पास *विवेकानंद नगर के कच्ची बस्ती में में रहने वाली शांति देवी और रचना ने बताया कि मैं अपने मकान में कई सालों से निवास कर रही हूं और अपना परिवार का भरण पोषण कर रही हूं वही *पीड़ित महिला ने बताया कि मोहल्ले का अनुराग ठाकुर पुत्र अनिरुद्ध ठाकुर जो आए दिन मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां दिया करता है और कहता है मेरा *मकान खाली कर दो जबकि उक्त जगह उसकी नहीं है वही पीड़ित महिला का कहना है कि मैं 20 वर्ष से अधिक समय से उक्त *स्थान पर निवास करती चली आ रही हूं दबंग अनुराग ठाकुर आए दिन हमारे घर के सामने रोज आकर मां बहन की गंदी गंदी *गालियां दिया करता है और धमकी दिया करता है अगर तुमने मकान नहीं खाली किया तो मैं पैसे देकर तुम्हारे घर में बुलडोजर चलवा दूंगा और दिनांक *07.05.2022 को शाम के टाइम 6 से 7 लड़के ले जाकर मेरे घर में घुसकर मेरे बच्चों को भी मारा और अनुराग ठाकुर का कहना है कि चाहे तुम थाने जाओ या किसी भी अधिकारी के पास जाओ मेरा कुछ नहीं कर पाएगी और अपने साथ कुछ दबंग युवक भी लाता है जो कि अपने आप को सुरेंद्र मैथानी का भतीजा बताते हैं
आइए देखते हैं इस मामले को कानपुर कमिश्नर विजय सिंह मीणा संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई करते हैं या नहीं
दर-दर भटक कर महिलाएं लगा रही है न्याय की गुहार
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |