मुस्लिम एसोसिशन कानपुर द्वारा संचालित हलीम मुस्लिम डिग्री कॉलेज में चल रही अवैध कमिटी तथा कर्मचारियों की प्रताड़ना एवम नियुक्ति घोटाले के संबंध में मुखमंत्री उत्तर प्रदेश ने
😊 Please Share This News 😊
|
मुस्लिम एसोसिशन कानपुर द्वारा संचालित हलीम मुस्लिम डिग्री कॉलेज में चल रही अवैध कमिटी तथा कर्मचारियों की प्रताड़ना एवम नियुक्ति घोटाले के संबंध में मुखमंत्री उत्तर प्रदेश ने हुसैन अख्तर के शिकायती पत्र पर जांच कमिटी बना कर जांच के आदेश दिए इसी संबंध में आज दिनक 23,5,22 को मुखमंत्री के आदेश से कठित जांच के 3 सदस्य महविद्याल पहुंचे लेकिन क्युकी इस जांच के बारे में संस्था के प्रचार मुजम्मिल हुसैन को पहले से ही सूचना थी । आता वो महविधलय से छुट्टी लेकर कही भाग गए ।
जिसकी सूचना कारवाहक प्रचार शाहिद द्वारा जांच कमिटी को दी गई । जांच कमिटी ने बताया कि 3 बिंदु पर जांच हो रही है । संस्था में चल रही प्रबंध समिति वैध है की नही । दूसरा विद्यालय में शिक्षक एवं कर्मचारियों को अल्पसंखयक का हव्वा दिखा कर अब्दुल हसीब तथा उसका भाई जावेद तथा कठिक हलीम मुस्लिम पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज । का सचिव द्वारा प्रताड़ित कर कर्मचायियो से वसूली तथा कमिटी ना होने
के बावजूद महविदलय में प्रचार एवं शिक्षको की नियुक्ति के संबंध में जांच हो रही है । आज क्युकी प्रचार नहीं थे और कमिटी वाले भी नही आ रहे थे । तथा जांच कमिटी एक हफ्ते बाद आएगी और पुनः जांच करेगी । एवम महाविदालय में फर्जी कमिटी कर्मचारियों से वसूली एवं फर्जी नियुक्ति के संबंध में जांच करेगी । कमिटी द्वारा करवाहक प्रचार से ये सूचना प्रचार एवं सेक्रेक्ट्री एवम महामंत्री को देने को कहा
अब देखना ये है की जांच का कोई नतीजा निकलेगा या हमेशा की तरह जांच बिना कोई निर्णय लिए समाप्त हो जायेगी ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |