हैवान बनें सिपाही सुनील यादव, रणपाल पाल सिंह
😊 Please Share This News 😊
|
हैवान बनें सिपाही सुनील यादव, रणपाल पाल सिंह हैवान बनें सिपाही सुनील यादव, रणपाल पाल सिंह”
_कानपुर: _गोविंद नगर थाना क्षेत्र के दादा नगर फैक्ट्री एरिया पुलिस चौकी में सिपाही *सुनील यादव, रणपाल सिंह*’ ने एक गरीब रिक्शा ड्राइवर गोपाल भदोरिया को बेवजह बेरहमी से पीटा हाथ का अंगूठा तोड़ दिया_
*पीड़ित गोपाल ने बताया*” _कि मैं अपने ई रिक्शे में किराए का साउंड डीजे रख कर वापस करने जा रहा था रास्ते में किसी गाड़ी से मेरी गाड़ी की टक्कर लगने से पुलिस हमको दादा नगर फैक्ट्री एरिया चौकी ले आई फिर हमसे सिपाही _*सुनील यादव रणपाल सिंह* ने हमसे पूछा कि शराब पीते हो क्या तो मैंने बोला मैं शराब नहीं पीता हूं तो उन्होंने जबरदस्ती पिलाने की कोशिश की जब मैंने नहीं पिया तो उन्होंने मुझे बेरहमी से पीटा व गंदी गंदी गालियां दी_
पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए धरने प्रदर्शन पर बैठे *भाजपा के कार्यकर्ता पुलिस की गुंडई नहीं चलेगी* व अन्य नारे लगाए और उन्होंने न्याय की मांग की और थाना गोविंद नगर क्षेत्र के दादा नगर फैक्ट्री एरिया में तैनात *सुनील यादव और रंण पाल सिंह* को सस्पेंड किया जाए
ऐसे कई _*निर्दोषों को रणपाल सिंह व सुनील यादव*_ कर चुके हैं प्रताड़ित अब देखते हैं कानपुर *कमिश्नर विजय सिंह मीणा जी इन दोनों निर्दई व हैवान* सिपाही सुनील यादव रणपाल सिंह को सस्पेंस करती है या नहीं
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |