जिसने भारत को जान लिया हॆ भारत की संस्कृति को समझ लिया हॆ
😊 Please Share This News 😊
|
जिसने भारत को जान लिया हॆ
भारत की संस्कृति को समझ लिया हॆ
महावीर मिले न अहिंसा धर्म के बिना
अहिंसा समझ न आए महावीर के बिना
हनुमान जी मिले न श्री राम के बिना
रामजी मिले न हनुमान के बिना
कमल जॆन
भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव व हनुमान जन्मोत्सव का संयुक्त आयोजन जॆन मंच कॆलाशनगर नगर शाखा ने सेवा भारती,RWA कॆलाशनगर, श्री धार्मिक रामलीला कमेटी कॆलाशनगर, रामदूत सेवा समिति, गांधीनगर छठ पूजा समिति व राधा कृष्ण सेवा समिति के सहयोग से धर्मनगरी कॆलाशनगर मे भव्य दीपोत्सव मनाकर किया। आज सम्पुर्ण कॆलाशनगर ने भगवान महावीर व वीर हनुमान के जन्म को अत्यन्त उत्साहपूर्वक मनाया। सारा कॆलाशनगर दीपो के प्रकाश से जगमगा रहा था मानो आज दीपावली का उत्सव हो। इस अवसर पर जॆन मंच के राष्ट्रीय संयोजक कमल जॆन ने कहा कि जॆन मंच ने भगवान महावीर का जन्म कल्याणक व हनुमान जी का जन्मोत्सव संयुक्त रूप से इसलिए मनाया ताकि समाज मे परस्पर सॊहार्द की भावना बने ऒर भगवान महावीर के अहिंसा के धर्म ऒर हनुमान की रामभक्ति व वीरता से समाज प्रेरित हो सके। कार्यक्रम का मुख्य संयोजन जॆन मंच के अध्यक्ष अभिनन्दन जॆन, महामंञी अंकित जॆन ,उपाध्यक्ष संजय जॆन, संगठन मंञी अरुण जॆन,कार्यक्रम संयोजक राजीव जॆन ने किया।
अरुण गुप्ता,संजीव जॆन,कोमल चतुर्वेदी,संजीव जॆन,राजकुमार जॆन,,नितिन जॆन, दीपक जेन,जीतेन्द्र जॆन,अमित जॆन, वीर सिंह,रिया महेश्वरी,अंकित जॆन,दीपक जॆन,मदन कश्यप का विशेष सहयोग रहा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |