बढ़ती महंगाई बेहाल हो रही जनता सरकार दौड़ा रही बुलडोजर क्या होगा गरीबो का अटल बिहारी शर्मा – दिनों-दिन मंहगाई देश के नागरिक का कमर तोड़ती जा रही है।
|
😊 Please Share This News 😊
|
बढ़ती महंगाई बेहाल हो रही जनता सरकार दौड़ा रही बुलडोजर क्या होगा गरीबो का
अटल बिहारी शर्मा – दिनों-दिन मंहगाई देश के नागरिक का कमर तोड़ती जा रही है।
खाद्य पदार्थ से लेकर डीजल पेट्रोल वाहन का किराया सब मंहगाई के तरफ अपनी रूख करते जा रहे हैं जिसका सीधा असर देश के नागरिक पर पड़ रहा है खास कर मध्यवर्गीय परिवार पर जो महीने मेें आठ से दस हजार रूपये बड़ी मुश्किल से कमा पाता है।
गर्मी का मौसम चल रहा है तेज धूप लू से बचने के लिए हर किसी को गर्मी मेें नीबू की जरूरत पड़ती थी पहले बाजरो मेें दो रूपये का नीबू बड़ी आसानी से मिल जाता था लोग नीबू पानी पी कर एनर्जी लेवल बढा लेते थे।
लेकिन वही दो रूपये का नीबू आज बाजारो मेें 10 से 15 रूपये का एक मिल रहा है।
एक आठ से दस हजार रूपये कमाने वाला व्यक्ति अपने बाइक मेें पचास रूपये का पेट्रोल भरा लेता था तो आराम से बाइक से अपना सारा काम निपटा लेता था क्योंकि पचास रूपये मेें पेट्रोल आधार लीटर से अधिक मिल जाता था लेकिन आज पचास रूपये का पेट्रोल इंजन के पुर्जे तक नही पंहुच पाता।
एक मजदूर जब मजदूरी करके घर वापसी करता था तो दस रूपये का सरसो का तेल लेता था आराम से दो टाइम दाल सब्जी बना लेता था उसी मेें नहाने के बाद लगा भी लेता था पर आज दस रूपये का सरसो का तेल कोई किराना वाला जल्दी नही देगा क्यों कि सरसो के तेल मेें कई गुना बढोतरी हुई है।
इसी तरह मंहगाई दिनों-दिन बढता रहा तो देश के मध्यवर्गीय तथा गरीबो का जीवन यापन करना मुश्किल हो जायेगा।
तमाम भूख से तड़प तड़प कर मरेंगे तमाम कमरे का किराया न दे पाने के कारण बेघर हो कर खुले आसमान के नीचे रहने पर मजबूर होगें जिससे बहन बेटी सुरक्षित नही रहेंगी।
सरकार बुलडोजर दौड़ा कर माफियाओ का सफाया कर रही है अच्छी बात है सरकार कानून व्यवस्था टाइट करके अपराधी भ्रष्टाचारी को सलाखो के पीछे पंहुचा रही है अच्छी बात है।
पर सरकार जो मंहगाई पर कोई एक्शन नही ले पा रही है ये देश के नागरिक के लिए अच्छी बात नही है।
क्योंकि देश मेें अधिक संख्या मेें मध्यवर्गीय तथा गरीब लोग हैं जो इतना मंहगाई का सामना नही कर पायेंगे।
और आने वाले समय मेें परिवार चलाने मेें असफल होने पर कोई गलत कदम भी उठा सकते हैं जिसका संबंध कहीं न कही से कानून के खिलाफ हो सकता है।
इस लिये सरकार को डीजल पेट्रोल खाद्य पदार्थ गैस मोबाइल रिचार्ज अन्य जरूरी रोज काम आने वाले चीजो पर मंहगाई का लेवल हटाना चाहिए।
ताकी देश का हर एक नागरिक खुशहाल जीवन यापन करे शांती कायम रहे।
|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
[responsive-slider id=1466]
