नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल लाइव 24 भारत मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 99681 18192 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , करोड़ों की संपत्ति बनी सोहेल अहमद की हत्या का कारण भाइयों ने सलीम अहमद बीएसपी के पूर्व बीजेपी के कार्यकर्ता पर हत्या का लगाया आरोप – लाइव 24 भारत

लाइव 24 भारत

Latest Online Breaking News

करोड़ों की संपत्ति बनी सोहेल अहमद की हत्या का कारण भाइयों ने सलीम अहमद बीएसपी के पूर्व बीजेपी के कार्यकर्ता पर हत्या का लगाया आरोप

😊 Please Share This News 😊

करोड़ों की संपत्ति बनी सोहेल अहमद की हत्या का कारण
भाइयों ने सलीम अहमद बीएसपी के पूर्व बीजेपी के कार्यकर्ता पर हत्या का लगाया आरोप

मृतक सोहेल अहमद अकेले ही था खरबो रुपए की संपत्ति का मालिक

मृतक के भाइयों ने सलीम अहमद थाना चमनगंज से मिलीभगत होने का लगाया आरोप
सलीम अहमद ने कहा मृतक सोहेल अहमद मरने के पहले मेरे पास आए बैंक का लोन था सारी संपत्ति पर बैंक ने कबजा कर रखा था सोहेल अहमद बोले आप ले लो और बैंक का कर्जा आप अदा कर देना जिस पर मृतक ने सारी करोड़ों अरबों की संपत्ति मुझे देकर पावर ऑफ अटॉर्नी मेरे नाम से बनवाकर मालिक बना गया है और बैंक का कर्जा मैं अदा कर रहा हूं जिसके मेरे पास सबूत प्रमाण है सलीम अहमद ने मीडिया भाइयों को प्रमाण पत्र दिखाएं
मृतक सोहेल अहमद के भाइयों का आरोप है फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी बैंक का लोन सलीम अहमद दिखाकर शासन-प्रशासन को कर रहे हैं गुमराह करोड़ों अरबों की संपत्ति हजम की रच रहे हैं कहानी

मृतक के भाइयों पर थाना चमनगंज द्वारा इस मामले को रफा-दफा करने का बनाया जा
रहा है दबाव

भाइयों का आरोप है मंघड़ंत करोड़ों अरबों की संपत्ति हजम करने का रचा जा रहा है सलीम अहमद द्वारा संयंत्र
सलीम अहमद ने संयंत्र रच कर भाइयों के खिलाफ थाना चमनगंज में उल्टा ही सोहेल अहमद की हत्या करने का मुकदमा कराया पंजीकृत
भाइयों ने न्यायालय में मुकदमा दर्ज कर डेड बॉडी कब्र से निकलवाने के पोस्टमार्टम कराने की न्यायालय से लगाई गुहार
कानपुर न्यायालय के आदेश पर मृतक सोहेल अहमद कि खुदवाई कब्र निकाली डेड बॉडी भेजी पोस्टमार्टम के लिए

जी हां मामला है करोड़ों अरबों की संपत्ति हजम कर हत्या कर सोहेल अहमद को जान से मार देने का
कानपुर डिप्टी पड़ाव के रहने वाले सोहेल अहमद जिनकी मृत्यु 10 सितंबर 2021 को हुई थी सोहेल के भाइयों और परिवार जनों का आरोप है की भाई की हत्या हुई है परंतु थाना चमनगंज ने ना सुनी तो सोहेल अहमद के भाइयों ने माननीय न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और सोहेल अहमद की बॉडी कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम कराने का आदेश प्राप्त कर आज दिनांक,07/04/2022 को न्यायालय के
आदेश के तहत मजिस्ट्रेट सीसामऊ चमनगंज थाना प्रभारी की देखरेख में मृतक सोहेल अहमद की डेड बॉडी कब्र खुदवाकर निकलवाई और पोस्टमार्टम के लिए भेज दी अब सवाल यह उठता है करोड़ों की प्रॉपर्टी का अकेले ही मृतक ने कैसे सलीम अहमद को बना दिया मालिक बगैर अपने भाइयों की जानकारी अकेले पावर ऑफ अटॉर्नी देखर सलीम अहमद को अरबों करोड़ों का मालिक कैसे बना दिया दूसरी तरफ सलीम अहमद का कहना है काफी परेशान हैरान था मेरे पास आया और कहने लगा मेरे ऊपर करोड़ों रुपए का कर्जा है आप ले लो पैसे मुझे दे दो और कर्जा आप अदा कर दो जो बातें सलीम अहमद द्वारा करी जा रही है वह बातें गले के नीचे उतरती नहीं दिख रही है दूसरी ओर मृतक के भाइयों का आरोप है थाना चमनगंज पूरा सलीम अहमद ने खरीद रखा है और थाने के अधिकारी सलीम अहमद के कहने पर यह सब कर रहे हैं और मुझे भाइयों पर इस मामले में रफा-दफा करने का दबाव बराबर बनाया जा रहा है अब सवाल यह उठता है सलीम अहमद का यह भी कहना है सोहेल अहमद को जहर की सुई भाई अस्पताल में भर्ती कर लगवा रहे थे नौकरानी मौजूद थी और नौकरानी ने यह सब कुछ अपने आंखों से देखा है मामला करोड़ों अरबों की संपत्ति का है और मामले में कई बिंदु शक के घेरे में आ रहे हैं जो बातें सलीम अहमद द्वारा करी और कहीं जा रही है उस बातों में सच्चाई जरा सी भी सामने नजर नहीं आ रही है सलीम अहमद के भाइयों का जाजमऊ कानपुर नगर में कैटरी की भूमि हड़प कर लेने का कई विवाद आ चुका है
मृतक के भाइयों का आरोप है पावर ऑफ अटॉर्नी सलीम अहमद द्वारा जालसाजी कर बनवाई गई है कानपुर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निष्पक्ष जांच कराने की भी गुहार लगाई है अब देखना यह है कानपुर कमिश्नर इस मामले को किस तरह से खुलासा करेगे भाइयों द्वारा लगाए गए आरोप में क्या सच्चाई पोस्टमार्टम के बाद नजर आएगी
अब सवाल ये उठता है अगर कोई भाई
जिसका परिवार यानी बीवी बच्चे ना हो वह बगैर भाइयों की सहमति के सलीम अहमद को करोड़ों अरबों की संपत्ति का अकेले कैसे मालिक बना सकता है पावर ऑफ अटॉर्नी मृतक सोहेल अहमद बगैर भाई की सहमति के अकेले सलीम अहमद को कैसे दे सकते हैं
हर एक बिंदु शक के घेरे में खड़े हैं हर एक बिंदु की निष्पक्ष जांच सीबीआई से कराई जाए मामला करोड़ों अरबों की संपत्ति का है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मामले को संज्ञान में लेकर आदेश सीबीआई को जारी किया जाए जांच तेजतर्रार अधिकारी से कराएं और जब तक मामले की सच्चाई सामने ना आ जाए मृतक सोहेल अहमद की सारी संपत्ति उत्तर प्रदेश शासन प्रशासन अपने कब्जे में लिया जाए कोर्ट का जब तक निर्णय आदेश ना आ जाए जब तक पावर ऑफ अटॉर्नी सलीम अहमद के नाम कर गया था उसको अपने कब्जे में लिया जाए और न्यायालय के निर्णय का इंतजार किया जाए
कानपुर से ब्यूरो चीफ रेहान खान की खास रिपोर्ट

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]

लाइव कैलेंडर

November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930