भगवंत मान ने करवाया लाठीचार्ज पंजाब में 6 किसानों की हालत गंभीर.अजित अंजुम योगेंद्र यादव की जुबान को मारा लकवा
😊 Please Share This News 😊
|
भगवंत मान ने करवाया लाठीचार्ज पंजाब में 6 किसानों की हालत गंभीर.अजित अंजुम योगेंद्र यादव की जुबान को मारा लकवा
पंजाब में केजरीवाल की सरकार बनते ही किसानों को गिफ्ट मिल गया है मुक्तसर जिले में मुआवजे की मांग कर रहे किसानों पर रात 12 बजे लाठीचार्ज किया गया है
केजरीवाल हमेशा रोना रोते थे कि उनके हाथ में पुलिस नहीं है और वो दिल्ली जैसे अपूर्ण राज्य के मुख्यमंत्री हैं लेकिन जब पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी और उनके हाथ में पुलिस आई तो सबसे पहले पुलिस ने लाठियां किसानों पर ही बरसाई और किसानों की हड्डियां चटका दीं
मुक्तसर में किसानों की कपास की फसल बर्बाद हो गई थी भारतीय किसान यूनियन (एकता उग्राहां) की अगुआई में इसके लिए विरोध प्रदर्शन हो रहे थे
भगवंत मान की सराकर ने किसानों की माँग को गलत ठहराते हुए कहा कि कपास खराब होने का झूठा दावा किया जा रहा है । जब किसान नहीं माने तो किसानों पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसा दी गईं
हैरानी की बात ये है कि इतना पाखंड आखिर केजरीवाल एंड कंपनी कैसे कर लेती है । डेढ साल तक किसानों के वेष में टिकैत के गुंडे दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे रहे. फिर भी मोदी सरकार सबकुछ सहती रही । अराजकता का क्या क्या नंगा नाच नहीं हुआ लेकिन मोदी सरकार खामोश रही. केजरीवाल एंड कंपनी तब पूरे देश में घूमकर झूठे आरोप लगाते रहे और अब जब पहली बार केजरवाल को पुलिस मिली तो पुलिस की लाठी ने सबसे पहले किसानों की हड्डियां ही तोड़ डाली
ईश्वर पंजाब के लोगों को ये सब झेलने की ताकत दे
(telegram app पर alakhanant सर्च करेंगे तो मेरा ग्रुप मिलेगा दिलीप पाण्डेय जिसमें मेरे सारे लेख हैं मेरा twitter account @alakh_anant है सर्च करिए मिल जाएगा Group मे आप अपने मित्रो को भी add friend कर पाएगे )
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |