नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल लाइव 24 भारत मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 99681 18192 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , शहीद हुए जवानों की महिलाओं को दिया गया पुरस्कार – लाइव 24 भारत

लाइव 24 भारत

Latest Online Breaking News

शहीद हुए जवानों की महिलाओं को दिया गया पुरस्कार

😊 Please Share This News 😊

शहीदों को श्रद्धांजलि
फतेहपुर 01 अप्रैल 2022
आज 60 यूपी बटालियन एनसीसी विकास खंड तेलियानी फतेहपुर में विभिन्न युद्धों में बलिदान दे चुके अमर शहीदों के चित्र पर जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया तथा शहीदों की याद में उनके परिजनों को मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वहस्ताक्षरित स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । विभिन्न युद्धों में बलिदान दे चुके अमर शहीदों को याद किया गया । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मा0 प्रधानमंत्री, भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा भेजे गये स्वहस्ताक्षरित स्मृति चिन्ह शहीदों के परिजनों को सौंपा और उनके सर्वोच्य बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दिया।
उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आज यह देश और समाज उन अमर योद्धाओं को याद करते हुए अपनी श्रद्धांजलि दे रहा है जिन्होनें राष्ट्र रक्षा में अपनी तथा अपने परिजनों की परवाह न करते हुए राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया । इस अवसर पर एन0सी0सी0 कैडेट्स द्वारा देश भक्ति गीतो के माध्यम से अमर शहीदों को याद किया। इस अवसर पर एन०सी०सी० के कमान अधिकारी कर्नल ओ०पी० शर्मा ने कहा कि एक सैनिक के लिए राष्ट्र रक्षा और राष्ट्रसेवा से बढ़कर कुछ भी नही होता है । जरूरत पड़ने पर यदि उसे अपने प्राणो की आहुति भी देनी पड़े तो वह हमेशा तत्पर रहता है । उन्होंने शहीदों के सम्मान में दो लाइने भी कहा है।
*”आओ झुककर सलाम करें, उनको जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है । खुशनशीब होतें है वे लोग, जिनका लहू देश के काम आता है।”*
आपको बतातें चलें कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के विभिन्न युद्ध एवं लड़ाइयों में अपनी जान न्योछावर करने वाले अमर शहीदों की याद में राष्ट्रीय स्तर का एक नेशनल वॉर मेमोरियल बनवाया है । जिसमें आजादी से लेकर अब तक राष्ट्र के लिए अपना सर्वोच्य बलिदान देने वाले अमर बलिदानिओं का नाम और उनका पूरा विवरण अंकित है । उन्हीं में से सम्बन्धित योद्धाओं को प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वहस्ताक्षरित स्मृिति चिन्ह भेजा गया है जिसे डी०जी० एन०सी०सी० के माध्यम से पूरे देश में वितरित कराया जाना है उसी कड़ी में फतेहपुर में यह आयोजन किया गया है ।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी द्वारा भेजे गये स्वहस्ताक्षरित स्मृति चिन्ह जिलाधिकारी के करकमलों द्वारा निम्नलिखित अमर शहीदों के विधवाओं अथवा उनके पाल्यों को दिये गये ।
1. न० 13663190 के जी डी एस एम राम कुमार ।
2. जेसी० 257795 एफ सुबेदार जय प्रकाश द्विवेदी ।
3. न0 4147809 सिपाही राही मल।
4. न० 14917753 पी सिपाही दया शंकर के सी ।
5. न० 2884512 एच एल एन के हसरत अली ।
6.न० 6618728 सिपाही छत्र पाल सिंह ।
7. न० 2947790 एन सिपाही रामराज सिंह ।
8. न० 2947792 वाई सिपाही शिवोराज सिंह।
9. न० 13658204 पी जी डी एस एम सरजू प्रसाद।
इस मौके पर एन०सी०सी० कैडेटों द्वारा देशभक्ति गीत” ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आँख में भर लो पानी शहीद हुए महिलाओं को दिया गया पुरस्कार । गाकर लोगों को भाव-विभोर कर दिया ।
कार्यक्रम के दौरान अमर शहीदों के परिजनों के अलावा एन०सी०सी० कैडेट, भरतीय सेना के सुबेदार मेजर प्रवीन प्रकाश, सुबेदार अर्जुन सिंह एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031