दहेज की मांग पूरी ना होने पर पति ने दी तीन तलाक सांस ने बहू को घर से दिया निकाल
😊 Please Share This News 😊
|
दहेज की मांग पूरी ना होने पर पति ने दी तीन तलाक सांस ने बहू को घर से दिया निकाल
देश के राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद ने तीन तलाक पर लगाई थी रोक
पीड़ित महिला की अधिवक्ता ने लगाई शासन प्रशासन से न्याय की गुहार
जी हां जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिला शक्तिकरण को बढ़ावा देने की बात करते आ रहे हैं वहीं दूसरी ओर आज कानपुर नगर के थाना बिधनू का एक मामला संज्ञान में आया है स्वर्ण जयंती विहार डूडा कॉलोनी निवासी 120 बी थाना बिधनू की रहने वाली महिला की शादी 12 साल पहले दानिश के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी शादी के कुछ दिन बाद पति सांस महिला से एक मोटर साइकिल सोने की चैन पिता से लाने की मांग करते आ रहे है घर में माता का पहले ही इंतकाल यानी मृत्यु हो चुकी है पिता बीमारी से पीड़ित है क्षेत्र के लोग पिता का इलाज करा रहे है महिला के घर में एक भाई था जो मजार में बैठने लगा है घर में खुशबू का कोई सहारा ना रहा खुशबू के कहने के अनुसार पति दूसरी महिला से अवैध संबंध बनाए हैं और ससुर शारीरिक शोषण महिला अपने साथ करने की बात कर रही है इस घटना का प्रार्थना पत्र बिधनू थाने में पीड़ित ने दिया परंतु कोई कार्यवाही नहीं की गई पति दानिश ने तीन बार तलाक तलाक कहकर बेल्टों से मारकर घर से निकाल दिया और क्षेत्र से भगा दिया अब देखना है इस खबर के चलाने के बाद शासन प्रशासन महिला के दोषियों पर क्या कार्यवाही करता है महिला के 3 बच्चे भी ससुराल जनों ने छीन लिए हैं शासन प्रशासन को प्रार्थना पत्र देने पर सतबरी चौकी इंचार्ज ने पीड़ित महिला को बुलाकर पति सास से सांठगांठ करके कहते हैं हम आपके फैमिली मैटर में कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं कर सकते आप अपने पति सांस के खिलाफ न्यायालय में जाकर कार्यवाही करें अब सवाल ये उठता है पुलिस के पास कोई पीड़ित महिला बेटी चौकी थाना जाती है तो पीड़ित को ही पुलिस के आला अधिकारी क्यों निशाना बनाते हैं कार्यवाही के नाम पर दौड़ा दौड़ा कर धमकी देकर पीड़ित को इतना भयभीत कर देते हैं पीड़ित न्याय मांगने की आस छोड़ देती है न्याय नाम की चीज भूल जाती है यूपी पुलिस गरीब महिला बेटियों को निशाना बनाती आ रही है क्यों कि इनको अच्छी तरह मालूम है इनके पास कुछ नहीं मिलेगा और यह कुछ नहीं कर सकती है अब देखना है खबर चलाने के बाद कमिश्नर कानपुर नगर सतबरी चौकी एसआई के ऊपर क्या कार्यवाही करते हैं पति सांस पर कमिश्नर क्या कार्यवाही करेंगे
2 महीने से दर-दर की ठोकरे खा रही पीड़ित महिला अपनी ससुराल अपने बच्चों से क्या दोबारा मिल पाएगी क्या पीड़ित को कमिश्नर न्याय दे पाएंगे
कानपुर नगर से रेहान खान की खास रिपोर्ट
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |