*नौबस्ता चौराहा रहता है 24 घंटे जाम. टीआई और नौबस्ता पुलिस चलवा रही है अवैध स्टैंड।,*
😊 Please Share This News 😊
|
कानपुर :* नौबस्ता चौराहा से घाटमपुर के लिए मारुती वैन से पुलिस के संरक्षण मे होती है डग्गेमारी।
मारुती वैन और विक्रम से प्रतिदिन होती है एसीपी ट्रैफिक टीआई साउथ टीएसआई और नौबस्ता इंस्पेक्टर के नाम पर हजारों की वसूली।
प्रतिमाह पुलिस और ट्रैफिक पुलिस को जाती है ढाई लाख की रकम. पहले महीने 90 हजार दूसरे महीने डेढ़ लाख अबकी बार ढाई लाख दी गई घूस।
एसीपी ट्रैफिक टीआई साउथ और नौबस्ता इंस्पेक्टर के नाम पर प्रतिमाह हर वैन से होती है 800 रुपये की वसूली.
प्रतिदिन एक गाडी से 50 रुपये की स्टीकर लगा 100 मारुती वैन और 250 विक्रम से होती है वसूली, पुलिस की मौजूदगी मे वसूली काला कारोबार पनप रहा है।
स्टैंड माफिया अशोक पासवन मनोज त्रिवेदी और कमल श्रीवास्तव चला रहे है बीजेपी नेता की शह पर अवैध स्टैंड।
दीपक सिंह और नौशाद नाम के अपराधी गाड़ियों पर टोकन लगा कर करते है वसूलीं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |