उत्तर प्रदेश कानपुर बिठूर गंगा घाट कावड़ पर्व
😊 Please Share This News 😊
|
उत्तर प्रदेश कानपुर बिठूर गंगा घाट में कावड़ियों कि भीड़आई कोकानपुर ब्रेकिंग आज बिठूर तीर्थ पर शिवरात्रि के महापर्व पर श्रद्धालुओं का बड़ा जनसैलाब हर-हर महादेव के जयकारों के साथ गूंज उठा ब्रह्मा व्रत घाट और अन्य घाटों पर भी भीड़ श्रद्धालुओं की देखने को मिली सभी श्रद्धालु अपने जीवन को और अपने परिवार के जीवन को खुशी पूर्वक रखने के लिए बाबा महादेव और लोधेश्वर महादेव को जलाभिषेक कर अपने जीवन को धन्य बनाते हैं और यहां के तीर्थ पुरोहितों के द्वारा जल को बराकर सभी श्रद्धालुओं को बाबा लोधेश्वर महादेव की ओर प्रस्थान करने का धर्म प्राप्त करते हैं दूर-दूर से आए हुए श्रद्धालु अपने भाग्य को बनाने के लिए बाबा लोधेश्वर महादेव की ओर जल भरकर बिठूर घाट से प्रस्थान करते हैं आशुतोष द्विवेदी जो ब्रह्मा व्रत रोहित हैं उनके द्वारा बताया गया कि सभी श्रद्धालु यहां से जल भर कर अपने जीवन और अपने घर के सुख शांति के लिए बाबा महा देव के लोधेश्वर जाकर अपने जीवन को धन्य और अपने घर को शांति का माहौल बनाना खुश रखना यह बाबा से अर्जी लगाते हैं हर हर महादेव हर हर गंगे के साथ सभी श्रद्धालु जलाभिषेक अपने जीवन की लोधेश्वर महादेव के पास जाते हैं अपनी मनोकामना लेकर वह जरूर होती श्रद्धा है तो सब कुछ है
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |